About Me

header ads

आज ब्लॉग्गिंग के बारे में internet पर इतने सारे guides हैं की एक नया blogger confuse हो जाता हैं की शुरुवात कहा से करे. या तो आपको अलग अलग जगह से information इकट्ठा करना पड़ता हैं या फ़िर आपके पास कोई web developmentt company को hire करने का option होता हैं. जिसमें बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हमने आपकी यही परेशानी दूर करने के लिए यह detailed guide बनायीं हैं जहा आप जैसे readers, चाहे 20 साल के हो या 65 साल के, आप आसानी से इस guide को follow कर के एक WordPress ब्लॉग शुरू कर सकते हैं.

 आज के समय में सबसे बढ़िया चीज़ ये है की आज कोई भी इन्टरनेट के द्वारा पैसे कमा सकता है. इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका blogging ही है. सभी business को start करने के लिए आपको बहुत सारे capital की ज़रुरत होती है लेकिन blogging उन सभी से अलग है.

 आप एक छोटे से amount के साथ अपना खुद का ब्लॉग launch कर सकते है. और यदि आप मेहनत और लगन के साथ अपने ब्लॉग पर काम करे तो तब 6 महीने के अंदर पैसे कामना शुरू कर सकते हैं.

 अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ साथ blogging भी करना चाहते है तो आपको job के साथ साथ blogging को मैनेज करने में थोड़ी मुश्किल आती है पर यह नामुमकिन नहीं है. तो यदि आप सोच रहे है की blogging करने के लिए आपको अपना फुल टाइम जॉब को छोड़ देना चाहिये तो मैं आपको ऐसा करने की कभी भी सलाह नहीं दूंगा।

https://youtu.be/1owuJN8qBh8


Post a Comment

0 Comments