About Me

header ads

Realme X50 Pro 5G भारत का पहला 5जी फोन

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया Realme X50 Pro 5G Smartphone |



Realme X50 Pro 5G  भारत का पहला 5जी फोन होने का दावा है। इसे भारत में  आज लॉन्च किया जाएगा। फोन को पहले MWC 2020 में लॉन्च किया जा रहा था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह कॉन्फ्रेंस रद्द हो गया। अब लॉन्च इवेंट भारत में आयोजित की जा रही है। लॉन्च  से पहले Realme ने अपने इस स्मार्टफोन के कई अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। रियलमी एक्स50 5जी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, डुअल-मोड 5जी सपोर्ट, 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, चार रियर कैमरे और कई अन्य फीचर्स के साथ आएगा। अगर आप इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।




रियलमी एक्स50 प्रो 5जी को 24 फरवरी को दोपहर ढाई बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट को Realme के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Realme X50 Pro 5G के अहम फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं,




Realme X50 Pro 5G specification,

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी में 6.44 इंच  फुल-एचडी+फ्ल्यूड सुपर एमोलेड  (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले HDR 10+ के साथ  आएगा | फ्लैगशिप फोन यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेस रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है बैक पैनल पे जहां पर लुक काफी कमाल का दिखता है| 

     रियलमी एक्स 50 प्रो 5G चार रियर कैमरे 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा +8 अल्ट्रा वाइड माइक्रो मोड कैमरा,  +13 मेगापिक्सल Optical Zoom (20X Hybrid Zoom) के साथ, +2 मेगापिक्सल B/W depth के साथ आएगा | 

सेल्फी कैमरा डुअल इन डिस्प्ले   32 मेगापिक्सल का Sony IMX 616 सेंसर दिया गया है। +8मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड   एंगल लेंस के साथ फ्रंट कैमरा आता है।

और रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन में है स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 6GB/ 8GB 128GB LPDDR5 RAM और 128GB/ 256GB की UFS 3.0 स्टोरेज दी है।  रियलमी एक्स50 प्रो 5जी फोन की बैटरी 4,200 एमएएच की है और यह 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  कंपनी  दावा है फुल चार्जिंग सिर्फ 35 मिनट में होगा | 
कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

Realme X50 Pro 5G price in India


रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन का सबसे प्रीमियम मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट का दाम 44,999 रुपये है। स्मार्टफोन मास ग्रीन और रस्ट रेड रंग में मिलेगा।



दोस्तों अगर आपको मेरी जानकारी अच्छा लगा हो तो हमारे YouTube चैनल  Technical Hamid को Subscribe करना ना भूले 


Subscribe now 👇



https://www.youtube.com/channel/UCi5oYrizo51XhD4nbvwJDIQ

(Thank you)




Post a Comment

0 Comments