Bhoot Trailer: विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म
आज मैं आपको विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म भूत : पार्ट वन के ट्रेलर के बारे में बताने जा रहा हु , जो कि एक सच्ची कहानी पर बेस्ड मूवी है और हां दोस्तो आपको बता दु की इसका ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका हैं |
और मैं आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आया हूं| और मैं
और मैं आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आया हूं| और मैं
विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म से इन दिनों लगातार डरावना पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ। पोस्टर और टीजर के बाद और फिल्म रिलीज होने से पहले आज फिल्म का डरावना ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं भानु प्रताप सिंह। ये फिल्म तीन फिल्मों की एक सीरीज है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को शशांक खेतान-करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Bhoot: The Haunted Ship, OFFICIAL Trailer, Vicky Kaushal, & Bhumi Pednekar, Bhanu Pratap Singh
Bhoot: The Haunted Ship, OFFICIAL Trailer, Vicky Kaushal, & Bhumi Pednekar, Bhanu Pratap Singh
'भूत' ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक साइक्लोन के दौरान मुम्बई के जुहू बीच पर एक सी बर्ड नाम की शिप आ जाती है , जिसमे एक भी व्यक्ति नहीं होता है | इस शिप को बाहर से देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती है |
इसी दौरान शिप का सर्वेक्षण करने के लिए विक्की कौशल जिसका नाम पृथ्वी है वह सी बर्ड (हॉन्टेड शिप) पर एक सर्वेक्षण अधिकारी के रूप में वहां जाते हैं। जिस जहाज पर विक्की गए हैं उसकी बहोत सी रहस्यमयी कहानियां लोगों में प्रचलित होती हैं। जिसके बाद उन्हें यह पता लगता है कि वह शिप हॉन्टेड हैं |
भूतों के जहाज का दौरा करने के बाद, विक्की कई डरावनी चीजों का अनुभव करना शुरू कर देते हैं और अचानक वह उन भूतों की चुंगल में फंस जाते है। वह समझ नहीं पाते हैं कि उनके साथ सब कुछ हकिकत में होता है या केवल सपनों में रहा है।
इस फिल्म की ज्यादा गहराइयों में ना जाते हुए मैं आपको सीधे मुद्दे पर ले चलता हूं
जैसा कि भूत पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप के टीजर में दिखा था वैसा ही ट्रेलर है। गुड़िया से निकलती आवाजें, दीवारों और छतों पर मकड़ी की तरह चलती औरत, टूटते कांच की बिखरती लकीरें और सन्नाटे की तलाश में भटकता एक प्रेमी जोड़ा। डरावनी फिल्मो के ये सारे तत्व ऐसे हैं जो कहीं से नए नहीं लगते है। ट्रेलर एक बार भी डर का झटका देने में कामयाब नहीं हो पाया है। हो सकता है कि ट्रेलर में इसके निर्देशक सब कुछ दिखाना न चाहते हों, लेकिन साल की शुरूआत में ही घोस्ट स्टोरीज से अपने नाम पर बट्टा लगवा चुके करण जौहर को तो आप जानते ही हैं , पर कोई बात नहीं
इस फिल्म से जुड़ी सारी बातें मैंने आपको बता दिया हूं|
इस फिल्म के बारे में और भी जानना चाहते हैं,
तो यह वीडियो जरूर देखें, 🎥
I hope aapko sab kuchh samajh mein a Gaya hoga is film ki jodi sari jankari,
agar aapko yah jankari achcha laga ho to hamare YouTube channel Technical Hamid ko Subscribe Karna na bhule
Subscribe herehttps://www.youtube.com/channel/UCi5oYrizo51XhD4nbvwJDIQ
इस फिल्म के बारे में और भी जानना चाहते हैं,
तो यह वीडियो जरूर देखें, 🎥
I hope aapko sab kuchh samajh mein a Gaya hoga is film ki jodi sari jankari,
agar aapko yah jankari achcha laga ho to hamare YouTube channel Technical Hamid ko Subscribe Karna na bhule
Subscribe herehttps://www.youtube.com/channel/UCi5oYrizo51XhD4nbvwJDIQ
0 Comments