About Me

header ads

Oppo Reno 3 Pro लॉन्च हुआ भारत में, दो सेल्फी कैमरे और चार रियर कैमरे की खासियत

Oppo Reno 3 Pro लॉन्च हुआ भारत में, दो सेल्फी कैमरे और चार रियर कैमरे  के साथ,




Oppo Reno 3 Pro लॉन्च हुआ भारत में, दो सेल्फी कैमरे और चार रियर कैमरे की खासियत




Oppo Reno 3 Pro लॉन्च हुआ भारत में, दो सेल्फी कैमरे और चार रियर कैमरे  के साथ,

Oppo Reno 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
OPPO RENO 3 PRO में चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 4025mAh  की बैटरी, ओप्पो रेनो 3 प्रो में डुअल सेल्फी होल-पंच डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।  अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

OPPO RENO 3 PRO  स्मार्टफोन भारत में 02, 2020 मार्च को लॉन्च किया गया है| 


OPPO RENO 3 PRO  Specification,


  ओप्पो रेनो 3 प्रो में 6.4" इंच  फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड  (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और  स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत के साथ में  लॉन्च किया गया है | 
इसके अलावा  एंड्रॉइड   कलरओएस 7  एंड्रॉयड 10  के साथ लॉन्च किया गया है।

  OPPO RENO 3 PRO में चार रियर कैमरे 64 मेगापिक्सल क्वाड  कैमरा सेटअप +13 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा +8  मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा +2  मेगापिक्सल  मोनो कैमरा के साथ है | रियर कैमरा सेटअप 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। 

ओप्पो रेनो 3 प्रो में सेल्फी कैमरा डुअल पंच होल डिस्पले 44 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल  के  साथ आता है | और यह वर्ल्ड का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है | 

Oppo Reno 3 Pro में  4,025 एमएएच की बैटरी है। ओप्पो रेनो 3 प्रो में 30 वॉट की  VOOC Flash 4.0  फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी95 का प्रोसेसर दिया गया है। 

ओप्पो रेनो 3 प्रो में 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज LPDDR4x
UFS2.1 दिया गया है 

ओप्पो रेनो 3 प्रो में तीन कॉलर में लॉन्च किया गया है | Midnight black, Sky white, Auroral Blue

आपको बता दें भारत में  OPPO RENO 3 PRO को  केवल 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लाया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 है। बैटरी 4,025 एमएएच की है। यह 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसके अलावा ओप्पो रेनो 3 प्रो में डार्क मॉड का भी ऑप्शन दिया है | 

Oppo Reno 3 Pro price in India :


ओप्पो रेनो 3 प्रो की कीमत शुरू होती है 8GB रैम 128GB स्टोरेज 29,990 INR 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज 32,990 INR 
ओप्पो रेनो 3 प्रो को Flipkart, Amazon, या फिर ऑफलाइन स्टोर पे ले सकते हो |


ओप्पो रेनो 3 प्रो के बारे में और भी जाना चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखिए |



दोस्तों अगर आपको मेरी जानकारी अच्छा लगा हो तो हमारे YouTube चैनल  Technical Hamid को Subscribe करना ना भूले 


Subscribe now 👇



https://www.youtube.com/channel/UCi5oYrizo51XhD4nbvwJDIQ

(Thank you) 

Post a Comment

0 Comments