Coronavirus: 134 जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर पति-पत्नी की कोरोना ने छीन ली सांसें, दोनों ने एक साथ छोड़ी दुनिया
इटली के यह दोनों पति पत्नी डॉ है और दोनों ने दिन रात लग कर 134 मरोजो को बचाया! लेकिन खुद 8 वे दिन कोरोना वायरस से बीमार हो गए और अलग अलग कमरे में शिफ्ट कर दिए गए! जब दोनों मिया बीवी डाक्टर को लगा कि हम बच नहीं पाएंगे! दोनों हॉस्पिटल के लांज में,खड़े होकर मुहब्बत भरी नज़रों से देखा गले लगाया | और ठीक आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई | कमाल है ना इनके जज्बे को सलाम है |जिन्होंने अपने देश के रक्षा के लिए, और अपने लोगों के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी |
अब तो सुधर जाओ इंडिया अपने-अपने घरों में बैठो🙏 ताकि हमारे साथ वह भी सुरक्षित रह सके जो हमारी जान के लिए दिन-रात लड़ रहे हैं
0 Comments