iQOO 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
iQOO 3 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 4,440 एमएएच की बैटरी और कई अन्य फीचर्स के साथ आएगा। अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।iQoo 3 स्मार्टफोन भारत में 25 फरवरी को लॉन्च किया गया है|
iQOO 3 5G Smartphone Specification,
आइको 3 5जी फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले HDR 10+ के साथ आएगा | फ्लैगशिप फोन यह 180 हर्ट्ज़ रिफ्रेस रेट, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है बैक पैनल पे जहां पर लुक काफी कमाल का देता है, इसके अलावा एंड्रॉइड आइको One UI 10 के साथ लॉन्च किया गया है।आइको 3 में चार रियर कैमरे 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा +13 अल्ट्रा वाइड माइक्रो मोड कैमरा, +13 मेगापिक्सल Optical Zoom (20X Hybrid Zoom) के साथ, +2 मेगापिक्सल B/W depth के साथ आएगा | सेल्फी कैमरा सिंगल पंच होल डिस्पले 16 मेगापिक्सल के साथ आता है |
और आईकों 5जी स्मार्टफोन में है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8GB 128GB LPDDR5 RAM और 128GB/ 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी है। आइको 3 5जी फोन की बैटरी 4,440 एमएएच की है और यह 55 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा है फुल चार्जिंग सिर्फ 35 मिनट में होगा |
कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई , ब्लूटूथ , जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक भी शामिल हैं। इसके अलावा साइड पैनल पर मॉन्सटर टच बटन भी शामिल है | जो gamer के लिए काफी अच्छा है |
आईकों 3 5जी की कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी 4G स्टोरेज के साथ है, जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 39,990 रुपये में बेचा जाएगा 4G वेरिएंट में। iQOO 3 स्मार्टफोन का सबसे प्रीमियम मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 5G के साथ आता है। इस वेरिएंट का दाम 44,990 रुपये है।स्मार्टफोन का कलर वॉलकेनो ऑरेंज, टॉरनेडो ब्लैक और क्वांटम सिल्वर रंग में लॉन्च किया गया है। जैसा आप नीचे फोटो में देख रहे हो |
दोस्तों अगर आपको मेरी जानकारी अच्छा लगा हो तो हमारे YouTube चैनल Technical Hamid को Subscribe करना ना भूले
Subscribe now 👇
https://www.youtube.com/channel/UCi5oYrizo51XhD4nbvwJDIQ
(Thank you)
Subscribe now 👇
https://www.youtube.com/channel/UCi5oYrizo51XhD4nbvwJDIQ
(Thank you)
0 Comments